छतरपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले देरी गांव के पास से निकली उर्मिल नदी उफान पर है कल रात्रि से चल रही लगातार बारिश के कारण आज रविवार 24 अगस्त को 4:00 बजे से पुल के ऊपर से पानी जाने लगा था 6:00 बजे के बाद पानी कम हुआ आवागमन शुरू हो गया लेकिन पुल के नीचे से पानी तीव्र गति से बह रहा है कई घंटों तक आवागमन बाधित स्थिति में रहा हैं !