तरहसी थाना क्षेत्र के बेदानी चौक के समीप बाराती सवारी गाड़ी और डीजे वाहन के बीच बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि जोरदार टक्कर हो गई,जिससे दो बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक बाराती जख्मी हो गए। सभी का प्राथमिक इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरहसी में किया गया। गुरुवार सुबह 6 बजे गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच रेफर किया।