मंगलवार को करीब चार बजे बालैनी थाना क्षेत्र के बालैनी, मवीकलां, मुकारी, पुरा महादेव, डौलचा, घटौली आदि गांवों के किसान गजेंद्र, विकास, कृष्णपाल, अजय आदि के मुताबिक हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से बालैनी थाना क्षेत्र के दर्जनों किसानों की लौकी, गन्ने, गेंदा के फूल, भिंडी आदि फसले खराब हो गई। जिससे किसानों कि लाखों रुपये का नुकसान हो गया।