सतना बाबूपुर थाना अंतर्गत टीकूरी के पास दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़े,मोटरसाइकिल में सवार बुजुर्ग चुंकावन बसौर का उपचार के दौरान हुई मौत,नाती रोहित बसौर का इलाज हैं ज़ारी,रोहित बसौर ने बताया, गुरुवार को दोपहर के करीब 2 बजें सतना बाजार करने जा रहा था तभी टिकूरी के पास, गांव का ही एक व्यक्ति सामने से आ रहा था, तभी आमने-सामने से मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई,