गुरुग्राम में शराब के ठेके की नीलामी में टूटा रिकॉर्ड। ब्रिस्टल चौक पर स्तिथ शराब का ठेका 98.5 करोड़ में उठा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस ठेके की नीलामी 48 करोड़ की हुई थी। इस बार 21 महीने के लिए हुई ठेको की नीलामी। पूर्वी गुरुग्राम से शराब के ठेको की नीलामी से 1270.40 करोड़ राजस्व मिला।