भाजपा मंडल देहात अध्यक्ष धारा सिंह पीपलखेड़ा एवं गणेश समलेटी के नेतृत्व में बालाहेड़ी में तिरंगा रैली निकाली गई।जिसमें विधायक राजेंद्र मीणा ने शिरकत की।मंगलवार दोपहर 3:00 बजे निकाली गई तिरंगा रैली में देशभक्ति गानों पर तिरंगा हाथ में लिए अनेक कस्बे वासी मुख्य बाजार में होकर गुजरे और वहीं अनेक लोग देशभक्ति गानों पर थिरकते रहे और जमकर देशभक्ति के नारे भी लगाए।