जिलाधिकारी बागेश्वर आशीष भटगाई ने कांडा पहुंचकर कल हमारे द्वारा प्रसारित खबर का लिया संज्ञान जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए राइका कांडा के पुरातन ऐतिहासिक बिट्रीश कालीन भवन को संरक्षित करने की बात कहीं। उन्होंने इसके लिए ठोस कदम उठाए जाने की बात कहीं साथ ही कांडा अस्पताल व तहसील का भी किया निरीक्षण पाई कई कमियां लगाई फटकार सम्बन्धित को।