शहर के रामलीला टिल्ला निवासी निजी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर मिंटू कश्यप अपने परिवार के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे। कटड़ा में यात्रा मार्ग पर अचानक भूस्खलन हो गया, जिसमें परिवार के पांच सदस्य दब गए। इस दर्दनाक हादसे में मिंटू कश्यप के इकलौते बेटे कार्तिक की मौत हो गई। परिवार के बाकी सदस्य पत्नी संगीता उर्फ बबली,बेटी उमंग कश्यप,वैष्णवी घायल है