चनका पंचायत के वार्ड नंबर तीन संतनगर गांव में बुधवार को दस बजे जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गया। सभी घायलों का ईलाज स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। गंभीर रूप से घायल महेश महतो व जसविंदर महतो का ईलाज जीएमसीएच पूर्णिया में चल रहा है। घटना को लेकर घायल महेश महतो ने बताया कि जमीन को लेकर अभिनंदन महतो से विवाद चल रहा है।