बरेली में दबंगों ने हुड़दंग मचाते हुए युवक नितिन की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में नितिन को अस्पताल ले जाया गया, परिवार का आरोप है कि नितिन को ब्रेन हैमरेज हुआ था और उसके शरीर के एक हिस्से में लकवा भी मार गया था। वहीं अब जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।