अलीराजपुर जिले में मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद की प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने जिले में किसानों और आदिवासी समाज की समस्याओं और उनके हक को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में शनिवार दोपहर 2:00 ऐलान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर को, जब वे धार आ रहे हैं, उस दिन हजारों किसान और कार्यकर्ता सोंडवा थाने में सामूहिक गिरफ्तारी देंगे।