बाड़मेर शहर के जूना किराडू मार्ग स्थित माजीसा धाम में माता रानी भटियाणी का जन्म उत्सव शनिवार को बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। माजीसा धाम के अध्यक्ष ने शनिवार शाम 5:00 बजे बताया कि श्री माता रानी भटियाणी जी के जन्म उत्सव पर शनिवार को चौहटन रोड से माजीसा धाम युवा मंडल और बालिका मंडल ने डीजे ढोल नगाड़ों के साथ पैदल संघ रवाना हुआ और माजीसा धाम पहुंचा।