कृषि उपज मंडी धार में सोयाबीन की बंपर आवक हो रही। आज दिनांक 4 अक्टूबर 2024 को कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति धार से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी में सोयाबीन की कुल 6671 बोरी की आवक हुई है। मंडी में सोयाबीन का भाव न्यूनतम ₹2980 प्रति क्विंटल तथा उच्चतम ₹4712 प्रति क्विंटल रहा है।