मैहर जिले के देवराज नगर गाव के कृषको को विगत कई दिनों से कृषक यूरिया खाद के लिए परेशान हो रहे है।सोमवार की सुबह से टोकन नंबर पाने कृषक सुबह से परेशान हो रहे है।जिस वजह से किसानों को यूरिया खाद नही मिल पा रही है।क्षेत्र के किसानों ने मैंहर कलेक्टर से ध्यान देते हुए यूरिया खाद उपलब्ध करवाने की मांग की है।