शनिवार को शहर की ब्रास मार्केट में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में जिला नगर आयुक्त ब्रह्मप्रकाश, सीटीएम जितेन्द्र कुमार व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सुशील कुमार के नेतृत्व में जय गुरु देव संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा ब्रास मार्केट रेवाड़ी में सफाई की। सफाई के दौरान वहां नालों की सफाई, कूड़े को हटाना, सडक़ की सफाई सुनिश्चित की गई।