खंडवा जिले के कालमुखी के पास सोमवार सुबह 11 बजे के लगभग बड़ा हादसा हो गया। पुल पर बारिश का पानी जमा होने से सड़क पर बने गड्ढे दिखाई नहीं दिए और बाइक सवार दो युवक उसमें गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल दोनों युवक रेवाड़ा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। चश्मदीदों के मुताबिक, सुबह करीब ग्यारह बजे युवक बाइक से कालमुखी की ओर आ रहे थे।