घुमारवीं उपमंडल के तहत लदरौर–दधोल सड़क पर कोठी के समीप एक कार हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सड़क पर अचानक एक जंगली जानवर आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे पलट गई। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य किया।