बाग में झैपडी में निवास करने वाले किसान,कारिगर का कार्य करने वाले 40 वर्षीय मजदुर व्यक्ति की संदेहास्पद मौत के मामले में बाग पुलिस ने जांच शुरू कर दी है घटना को लेकर आज मंगलवार को दोपहर 12 बजे बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया बिती शाम सोमवार को म्रतक रमेश पिता मेहताब उम्र 40 वर्ष निवासी खंडलाई (सिंघाना) को बेहोशी हालत में लाया गया था तभी मौत हो गई।