पदमा थाना क्षेत्र के ग्राम लाटी के समीप शनिवार रात्रि एक युवक के साथ लूटपाट का मामला प्रकाश मे आया है, इससे पूर्व भी कई बार उक्त स्थान से इस प्रकार कि घटना सामने आ चुकी है। युवक ने इस संबंध मे पदमा थाना मे रवीवार साम चार बजे आवेदन देकर न्याय कि गुहार लगाई हैं।