शनिवार शाम लगभग 4 बजे कुछ युवकों द्वारा एक सिंदूर पुते युवक को शहरी थाने लाये, युवक ने बताया कि साधु के भेष में कुछ युवक उसे सागर से अपहरण करके लुहार्रा के पास लाये थे, उसे जब होश आया तो वह खेत में पड़ा था हाथ पैर बंधे थे और साधु के भेष वाले लोग उसे सिंदूर लगा रहे थे, उसने पैसे लेकर छोड़ने को कहा लेकिन नहीं माने जैसे तैसे वह भागकर आया घर पर फोन करके मदद मांगी