50 घण्टे की कड़ी मसक्कत के बाद SDRF टीम को शिक्षक राजकुमार लबाना का शव ढूंढने में सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार बाइक से लौटते समय मुंगाना के समीप माही नदी पर बनी पुलिया पार करते समय संतुलन बिगड़ने से तेज बहाव में बाइक समेत नदी में गिर गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अध्यापक राजकुमार लबाना पुलिया पार कर रहे थे तभी अचानक बाइक का बैलेंस बिगड़ गया।