पुलिस के मुताबिक, अकलतरा के अभिमन्यु सिंह मरावी ने बताया कि उसका बेटा और भांजा, बाइक से सीमेंट लेने गए थे। वापस आते समय कार की ठोकर से दोनों को गंभीर चोट आई। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर डॉक्टर ने बिलासपुर रेफर के दिया और बिलासपुर के अस्पताल में दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है।