गोरखपुर के विकासखंड बेलघाट के भाटाडिहा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के बंद होने से ग्रामीण नाराज हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने 50 से कम बच्चों वाले प्राइमरी स्कूलों को दूसरे स्कूलों में विलय करने का निर्देश दिया है। दलित बस्ती के ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी सावन कुमार दुबे को पत्र सौंपा है। उन्होंने विद्यालय में पुनः शिक्षा शुरू करवाने की मांग की।