सतना के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जस्तम चौक में रविवार को करीब 4 बजें ऑटो चालक से अज्ञात बदमाश ने पैसा झपटकर भाग निकला, ऑटो चालक ने बताया दिनांक 31 अगस्त को करीब 4 बजें रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति मेरी ऑटो में बैठकर जयस्तम चौक तक आया और बोला भाई मैं इमरजेंसी में हूं तुम मुझे कैश दे दो ₹400 रूपये मैं तुम्हें ऑनलाइन पेमेंट कर दूंगा, जब मैं जेब से