बेलदौर नगर पंचायत के खर्रा बासा गांव में डायरिया से एक ही परिवार के चार लोग पीड़ित हो गए। पीड़ितों में स्वर्गीय सिकंदर यादव के 55 वर्षीय पत्नी अनेम देवी, पोती प्रीति कुमारी, नतनी बलैठा पंचायत के पचाठ गांव निवासी विदूर यादव के 15 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी एवं नौ वर्षीय पुत्री रिया कुमारी का नाम शामिल है। परिजनों के मुताबिक गुरूवार के रात्रि में अचानक पीड़ित