धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रदेश में आई आपदा की पूरी तस्वीर प्रजेंटेशन के माध्यम से रखी जाएगी, उन्होंने बताया कि हिमाचल में राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और विशेष राहत पैकेज की मांग की जाएगी, सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में अब तक लगभग 5 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है और जानी नुकसान भी जारी है।