गुरुग्राम जिले के बजखेड़ा क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बिहार के सहरसा जिले के बराही गांव का रहने वाला राजदीप कुछ दिन पहले ही अपने फूफा के घर गुरुग्राम आया था।