शनिवार 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले में काश्तकारों की फसलों को जंगली सुअरों व भालुओं द्वारा बर्बाद किए जाने से काश्तकारों में भी खासी मायूसी है । दशोली विकासखंड के सल्ला रैतोली मायापुर,सगर गंगाेलगांव , ज्योतिर्मठ विकासखंड के डुमक कलगेाट,अरोसी ,भर्की,उर्गम घाटी सहित अन्य क्षेत्रों में आए दिन जंगली जानवरों द्वारा फसलों को नष्ट किया जा रहा है।