जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के रौता चौराहे पर उस समय अफरातफरी मच गई जब चौकी से महज कुछ ही दूरी पर एक युवक ने धारदार चाकू से हमला कर महिला और उसके देवर को घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार, हमलावर पहले एक दुकान पर चाय पी रहा था। इसके बाद उसने वहां से गुजर रही महिला पर फब्तियां कसने का विरोध करने पर युवक ने महिला और उसके देवर पर ताबड़तोड़ चाकू से कई वार कर दिए।