लगातार बारिश से कुल्लू मनाली हाईवे जगह बाधित है एनएच 3 पर लगातार पत्थर गिर रहे है। ऐसे में पतलीकुहल से आगे वाहनों को आवाजाही को बंद कर दिया गया है। लगातार बारिश का दौर कुल्लू जिला में जारी है। तो वहीं पतली कुहल के पास फिश फार्म में भारी मात्रा में पानी भर गया है। जिससे यहां पर नुकसान हुआ है। साथ ही साथ लगाई जा रही सुरक्षा दीवार में भी थोड़ा नुकसान हुआ है।