बताते चले की थाना अध्यक्ष बैजनाथ सिंह पुलिस टीम द्वारा शनिवार की शाम लगभग 4:30 बजे मुखबिर की सूचना पर कोतवाली कटरा क्षेत्र के पथरहीया के पास से एक अभियुक्त। गौतम कुमार पुत्र राजकुमार उर्फ मटरू निवासी ग्राम डगहर पथरहीया थाना कोतवाली कटरा जनपद मिर्जापुर के पास से 255 ग्राम अवैध हेरोइन व बेचने वाली काली पन्नी बरामद कर। अभियुक्त को न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया।