आज अंबाला की मोहड़ा अनाज मंडी में शहीद शुभकरण सिंह का श्रद्धांजलि कार्यक्रम किसानों द्वारा आयोजित किया जा रहा है।कल रात से ही किसान अनाज मंडी में पहुंचना शुरू हो गए थे।किसानों द्वारा तैयारियां की जा रही है।बीकेयू शहीद भगत सिंह यूनियन के जिला प्रधान गुरमीत ने रात बताया कि उनके पास कार्यक्रम करने के लिए पुलिस की लिखित परमिशन है।किसान बेफिक्र होकर आ सकते है।