पूरा मामला सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव सियपुर का है। जहां रहने वाली विवाहिता प्रीति पत्नी अंशु की संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार की देर रात मौत हो गई। एटा जिले के गांव भोली के रहने वाला मृतका के भाई ने पुलिस को उसकी बहन की हत्या ससुरालीजनों द्वारा किए जाने की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर सोरों कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक की टीम पहुंच गई।