मंडला गांव में गुरुवार को उधारी की वसूली को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गए। इस विवाद में एक युवक को चोट आई है। पुलिस ने पीडित युवक का मुलाहजा गुरुवार को पांच बजे कराया है। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मंडला गांव के निवासी गुरु चौहान ने एक हजार रुपए युवक आनंद चौहान को उधार दिए थे। युवक ने एक हजार रुपए उसको वापस कर दिए। 2 सौ और मांग रहा था।