लोहरदगा उपायुक्त डॉक्टर ताराचंद के निर्देश के बावजूद सदर अस्पताल के डॉक्टर अपनी ड्यूटी समय पर नहीं दे रहे हैं। इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है, खासकर महिलाओं और बच्चों को। बुधवार को देखा गया कि डॉक्टर अपने निर्धारित समय से काफी देर से पहुंचे। जहां डॉक्टर को 9:00 बजे पहुंचना था, लेकिन वे दोपहर बाद पहुंचे। इससे बच्चों के इलाज में काफी परेशानी हुई।