झुंझुनू कृषि विभाग की ओर से किसानों का एक दल 24 अगस्त सुबह 10:00 बजे झुंझुनू कृषि विभाग कार्यालय के पास से हाइटेक उधानिक कृषि के प्रशिक्षण के लिए हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुआ है किसानों का दल 7 दिन हिमाचल प्रदेश में रहकर हाईटेक उधानिक के नए-नए गुर सीख कर आएगा जिससे किसानों को हाईटेक उधानिक खेती करने में काफी सहायता मिलेगी किसानों का दल 7 दिन हिमाचल रहेगा