दुद्धी तहसील क्षेत्र के म्योरपुर में शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे उपजिलाधिकारी निखिल यादव के नेतृत्व में छापेमारी कर 231 बोरी यूरिया का अवैध स्टॉक पकड़ा गया। लंबे समय से किसानों से ऊंचे दाम पर खाद बेचने की शिकायतें मिल रही थीं।एसडीएम ने बताया कि संबंधित डीलर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने व लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई है।