थाना उंचेहरा के नजदीकी गाँव अकहा मे बकरी चराने गए रामाधार चौधरी के साथ गाव के दबंगो ने की मारपीट।ग्रामीणो ने चरवाहे को बचाया और घटना क्रम की उंचेहरा थाने में दी सूचना खबर लगते ही पुलिस पहुची अकहा गाव और घायल को पुलिस वाहन में लाद इलाज वास्ते उंचेहरा अस्पताल में किया भर्ती।