एक्सपर्ट डिलेश्वर पटेल ने बताया कि बिना प्रशिक्षण के इसके करीब जाना खतरनाक हो सकता है, यह चूहों का अधिक शिकार करता है, ये सांप बहुत ही लंबा होता है, स्पीड बहुत तेज होती है, इस प्रजाति का सांप अक्सर मानव बस्ती या खेतो के पास नजर आते है,यह विषहीन होता है, जो कोबरा की तरह नाटक करके फन उठाने की कोशिश करता है, जिससे लोग भ्रमित हो जाते है।