अलीराजपुर जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अलीराजपुर की नगर कार्यकारिणी की घोषणा शुक्रवार शाम 4:00 की गई जिसमें निर्वाचन अधिकारी जिला संयोजक मदन डावर रहे। अलीराजपुर नगर के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा व्यास, एवं नगर मंत्री राहुल डावर,और नगर सह मंत्री रितिक चौहान, यश चौहान, अनिल मीणा,रंजीत डावर,पायल चौहान को मनोनीत कर बधाई दी गई।