दुर्घुंसी गांव निवासी चिंता देवी अपने पुराने मकान को तोड़कर नए निर्माण करना चाहती थी।इस दौरान योगेंद्र ,मनसा देवी, आंचल, हीरामन निवासी दुर्घुंशी मेरे परिजनों पर जान से मारने पर उतारू हो गए और धमकी देने लगे। इस मामले में पीड़िता ने मरदह थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।प्रभारी धर्मेंद्र ने पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गए है ।