खगड़िया एसपी ने गुरुवार को दिन के चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दीया की गोगरी थाना क्षेत्र की मुश्कीपुर में मिनि गण फैक्ट्री का उद्वेदन किया गया है इस मामले में काफी संख्या में निर्मित व अर्ध निर्मित हथियार व उपकरण के साथ इटहरी फूदकीचक के रहने वाले मोहम्मद इस्तखार खान उर्फ राहुल एवं मुश्कीपुर के रहने वाले मोहम्मद शम्स परवेज आलम को गिरफ्तार किया