पड़वा पुलिस ने मानहार गांव में रात्रि गश्ती के दौरान दो युवकों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। दोनों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने शनिवार देर शाम करीब 8.30 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में 25 वर्ष के महाराज भुइयां और 28 साल के अशोक भइयां है।