बलरामपुर जनपद के महाराजगंज तराई क्षेत्र में खरझार पहाड़ी नाले में आए उफान से बाढ़ का संकट गहरा गया है। शनिवार सुबह 10 बजे से तेज बहाव के चलते रामगढ़, मैटहवा, विजयीडीह समेत दर्जनों गांव पानी से घिर गए हैं। जिसके चलते लोग घर के ऊपर खाना बनाने को मजबूर है। गांवों में नाले का पानी घरों, आंगनों और खेतों में घुसने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।