झुंझुनूं जिले की पचेरी कलां थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में थानाधिकारी राजपाल द्वारा गठित टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कलोठड़ा गांव में घसेड़ा रोड किनारे एक युवक अवैध शराब बेच रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी अनूज यादव को गिरफ्तार किया।