रानीपुर में बिजली विभाग ने बड़े पैमाने पर बृहस्पतिवार को 3 बजे चेकिंग अभियान चलाया। उपखंड अधिकारी उमेशचंद्र के नेतृत्व में यह अभियान चार उपकेंद्रों में चलाया गया। इनमें रानीपुर, भुसुवा, चिरैयाकोट और हिरणपुर उपकेंद्र शामिल थे। विभाग की टीम ने कुसउत, पिरूवा, याकूबपुर, रसूलपुर, अमरसेपुर और नरेंद्र पट्टी काझा में चेकिंग की। अभियान के दौरान 48 घरों के कनेक्शन कटे