बिजली लाइन की मरम्मत के दौरान खंभे से गिरने के कारण बिजली बोर्ड के एक आउटसोर्स कर्मचारी की मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा चम्बा- भरमौर एनएच पर बकाणी पुल के पास हुआ है। हादसे में मृतक की पहचान देशराज पुत्र कर्मचंद, निवासी बकाणी के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। यह जानकारी एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने दी है।