गाजीपुर के दुल्लहपुर थाने की पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक वांछित अभियुक्त रोहित यादव की दोपहर 3 बजे गिरफ्तार किया है। मामला थाना दुल्लहपुर का है, जहां थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छपरी नहर पुलिया के पास से रोहित यादव पुत्र को गिरफ्तार किया है।