मां पूर्णागिरि धाम जाने वाली सड़क को सुचारू करने के लिए लोक निर्माण विभाग युद्धस्तर से काम में जुटा है। हनुमानचट्टी के पास सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा साफ होने के साथ ही यहसड़क 11-12 सितंबर की रात की भारी बारिश में कई जगह बुरी तरह टूट गई थी।रोड के काम को लेकर दिन और रात दोनों वक्त काम चल रहा है।