पटेरा कुम्हारी मार्ग पर कुंडलपुर के पास अर्टिगा कार अनियंत्रित पेड़ से टकरा जाने से चालक की मौत हो जाने का मामला सामने आया हे रविवार रात करीब 10 बजे अर्टिगा कर क्रमांक mp 16 CB 4582 जो की कुम्हारी तरफ से आ रही थी कि कुंडलपुर के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें चालक की मौत हो गई वहीं घटना की सूचना पर पटेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।